कैट ने पाकिस्तान को ‘समर्थन’ देने पर तुर्किये, अजरबैजान के बहिष्कार का किया आह्वान

कैट ने पाकिस्तान को ‘समर्थन’ देने पर तुर्किये, अजरबैजान के बहिष्कार का किया आह्वान

कैट ने पाकिस्तान को ‘समर्थन’ देने पर तुर्किये, अजरबैजान के बहिष्कार का किया आह्वान
Modified Date: May 16, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: May 16, 2025 5:38 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंधों का बहिष्कार करने का शुक्रवार को फैसला किया।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तान का ‘समर्थन’ करने के लिए भारत के कई संगठनों ने इन दोनों देशों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी।

कैट के अनुसार, इस निर्णय में तुर्किये और अजरबैजान की वस्तुओं का राष्ट्रव्यापी बहिष्कार शामिल है। इसमें समूचे भारत के व्यापारी इन देशों से आयात रोक देंगे।

 ⁠

संगठन ने कहा कि भारतीय निर्यातकों, आयातकों एवं व्यापार प्रतिनिधिमंडलों को तुर्किये और अजरबैजान में स्थित कंपनियों या संस्थानों के साथ किसी भी तरह के जुड़ाव के लिए हतोत्साहित किया जाएगा।

व्यापारियों के समूह ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें इन देशों के साथ सभी वाणिज्यिक संबंधों की नीति-स्तरीय समीक्षा का आग्रह किया जाएगा।

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने साथ ही घोषणा की है कि व्यापारी समुदाय तुर्किये और अजरबैजान में फिल्माई गई भारतीय फिल्मों का बहिष्कार करेंगे। इसने कंपनियों को इन दोनों देशों में किसी भी उत्पाद के प्रचार को फिल्माने के खिलाफ भी आगाह किया।

कैट द्वारा यहां आयोजित व्यापारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में ये निर्णय लिए गए। इसमें लगभग 24 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

संगठन ने बयान में कहा, ‘‘ यह प्रस्ताव तुर्किये और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन में हाल ही में अपनाए गए रुख के जवाब में है…।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में