केनरा बैंक ने 2,500 करोड़ रुपये के क्यूआईपी में 16.73 करोड़ शेयर आवंटित किए
केनरा बैंक ने 2,500 करोड़ रुपये के क्यूआईपी में 16.73 करोड़ शेयर आवंटित किए
नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 2,500 करोड़ रुपये के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के तहत 16.73 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है।
बैंक का क्यूआईपी 17 अगस्त को खुलकर 23 अगस्त को बंद हुआ।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि बोर्ड की उपसमिति…बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी योजना प्रक्रिया.. की 24 अगस्त को हुई बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को 149.35 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर कुल 2,500 करोड़ रुपये के 16,73,92,032 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी गई।
इसके साथ बैंक की चुकता इक्विटरी शेयर पूंजी 1,646.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,814.13 करोड़ रुपये हो जाएगी।
बेंगलुरु मुख्यालय वाले केनरा बैंक ने कहा कि क्यूआईपी निर्गम में पेश शेयरों में सात निवेशकों को पांच प्रतिशत से अधिक का आवंटन किया गया।
एलआईसी को इस निर्गम में 15.91 प्रतिशत शेयर आवंटित किए। बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज को 12.55 प्रतिशत, सोसायटी जनरल को 7.97 प्रतिशत तथ इंडियन बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दोनों को 6.37 प्रतिशत शेयर आवंटित किए।
मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने 6.16 प्रतिशत तथा वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड दो ने 6.05 प्रतिशत शेयर खरीदे।
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



