केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को, पूंजी जुटाने पर होगा विचार

केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को, पूंजी जुटाने पर होगा विचार

केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को, पूंजी जुटाने पर होगा विचार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 24, 2021 9:48 am IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 28 मई यानी शुक्रवार को होगी। बैंक ने सोमवार को बताया कि इस बैठक में चालू वित्त वर्ष में इक्विटी और ऋण के जरिये पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा।

हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि 2021-22 में उसकी कितनी पूंजी जुटाने की योजना है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल की बैठक 28 मई को बेंगलुरु मुख्यालय में होगी। बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजी जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।’’

 ⁠

बैंक ने कहा कि वह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ), राइट्स इश्यू, तरजीही निर्गम या किसी अन्य तरीके से पूंजी जुटाएगा। इसके तहत बासेल तीन बांड या इसी तरह की अन्य प्रतिभूतियां भी जारी की जा सकती हैं।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में