केनरा बैंक ने ऋण पर ब्याज दरें 0.05 प्रतिशत बढ़ाईं |

केनरा बैंक ने ऋण पर ब्याज दरें 0.05 प्रतिशत बढ़ाईं

केनरा बैंक ने ऋण पर ब्याज दरें 0.05 प्रतिशत बढ़ाईं

:   Modified Date:  November 9, 2023 / 04:50 PM IST, Published Date : November 9, 2023/4:50 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क ऋण दर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे बैंक का कर्ज महंगा होगा।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। नई दर 12 नवंबर से लागू होगी।

अब एक साल की एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत होगी। अभी यह दर 8.70 प्रतिशत है।

एक साल की एमसीएलआर के आधार पर बैंक ज्यादातर उपभोक्ता ऋण मसलन वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण की दरें तय करते हैं। एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह की एमसीएलआर में भी 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

भाषा अजय अजय निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers