केनरा एचएसबीसी लाइफ का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर

केनरा एचएसबीसी लाइफ का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर

केनरा एचएसबीसी लाइफ का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: October 7, 2025 / 10:29 am IST
Published Date: October 7, 2025 10:29 am IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 100-106 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

बीमा कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, 2,516 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा और 14 अक्टूबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक नौ अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित एक संयुक्त उद्यम है। इसमें केनरा बैंक की 51 प्रतिशत और एचएसबीसी समूह की एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 ⁠

केनरा एचएसबीसी लाइफ का आईपीओ पूर्णत: 23.75 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है जिसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है।

बिक्री पेशकश के तहत केनरा बैंक की 13.77 करोड़ शेयर, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड की 47.5 लाख शेयर और निवेशक पंजाब नेशनल बैंक की 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना है।

केनरा एचएसबीसी लाइफ का शेयर 17 अक्टूबर को बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में