Canara Robeco AMC IPO: IPO की तैयारी में यह कंपनी, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर, इसकी है बड़ी हिस्सेदारी

Canara Robeco AMC IPO: IPO की तैयारी में यह कंपनी, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर, इसकी है बड़ी हिस्सेदारी

Canara Robeco AMC IPO: IPO की तैयारी में यह कंपनी, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर, इसकी है बड़ी हिस्सेदारी

(Canara Robeco AMC IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: April 26, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: April 26, 2025 6:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केनरा रोबेको AMC का IPO पूरी तरह OFS आधारित होगा।
  • IPO में कुल 4.98 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
  • FY24 में मुनाफा 91.1% बढ़कर 151 करोड़ रुपये हुआ।

Canara Robeco AMC IPO: शेयर बाजार की हलचल के बीच केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने अपना IPO लाने के लिए सेबी में दस्तावेज जमा किए हैं। यह पूरा IPO केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। यानी कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी, बल्कि मौजूदा प्रमोटर अपने शेयर बेचेंगे। इस इश्यू में केनरा बैंक 2.59 करोड़ और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी।

कंपनी को नहीं मिलेगा IPO से पैसा

क्योंकि यह IPO पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल है, इसलिए इससे मिली रकम कंपनी को नहीं मिलेगी, बल्कि यह पैसा शेयर बेचने वाले प्रमोटरों के पास जाएगा। इस इश्यू को SBI कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल मैनेज कर रहे हैं। कानूनी सलाहकार के रूप में AZB & Partners को नियुक्त किया गया है।

कंपनी का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

केनरा रोबेको AMC की शुरुआत 1993 में हुई थी। यह कंपनी केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी का एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें हिस्सेदारी 51:49 के अनुपात में है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 25 म्यूचुअल फंड योजनाओं का प्रबंधन था, जिनमें इक्विटी, ऋण और हाइब्रिड योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान कंपनी की औसत परिसंपत्ति 1.08 लाख करोड़ रुपये रही।

 ⁠

मुनाफे में जबरदस्त बढ़त

पिछले कुछ सालों में कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। दिसंबर 2024 को खत्म हुए 9 महीनों में कंपनी का मुनाफा 149 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 40.3% ज्यादा है। वहीं, मार्च 2024 को खत्म वित्तीय वर्ष में मुनाफा 151 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 91.1% की बढ़त है। कंपनी का वार्षिक राजस्व 318 करोड़ रुपये रहा, जो 55.5% की ग्रोथ दर्शाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।