केयर रेटिंग्स ने 13 लाख रुपये का भुगतान कर सेबी के साथ मामला सुलझाया

केयर रेटिंग्स ने 13 लाख रुपये का भुगतान कर सेबी के साथ मामला सुलझाया

केयर रेटिंग्स ने 13 लाख रुपये का भुगतान कर सेबी के साथ मामला सुलझाया
Modified Date: August 23, 2024 / 06:35 pm IST
Published Date: August 23, 2024 6:35 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) केयर रेटिंग्स लिमिटेड ने शुक्रवार को 13.05 लाख रुपये का भुगतान कर बाजार नियामक सेबी के साथ क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (सीआरए) नियमों के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले का निपटान कर लिया।

यह आदेश तब आया जब केयर रेटिंग्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष एक आवेदन दायर किया, जिसमें उसने अपने विरुद्ध शुरू की गई कार्यवाही को निपटान आदेश के माध्यम से समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में तथ्यों के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना ऐसा किया गया था।

सेबी ने कहा, “निपटान शर्तों की स्वीकृति और निपटान राशि की प्राप्ति के बाद केयर रेटिंग्स लिमिटेड के खिलाफ शुरू की गई तत्काल न्यायनिर्णयन कार्यवाही का निपटान, विनियमों के अनुसार किया जाता है।”

 ⁠

सेबी ने सीआरए विनियमों के तहत निर्दिष्ट ‘क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा रेटिंग की निगरानी और समीक्षा’ से संबंधित एक खंड के कथित उल्लंघन के लिए केयर रेटिंग्स लिमिटेड के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही शुरू की थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में