डेल्हीवरी को ईकॉम एक्सप्रेस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सीसीआई की मंजूरी

डेल्हीवरी को ईकॉम एक्सप्रेस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सीसीआई की मंजूरी

डेल्हीवरी को ईकॉम एक्सप्रेस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सीसीआई की मंजूरी
Modified Date: June 17, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: June 17, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता डेल्हीवरी के ईकॉम एक्सप्रेस में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सीसीआई ने एक बयान में कहा, ”प्रस्ताव में डेल्हीवरी लिमिटेड द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (ईकॉम) की कम से कम 99.44 प्रतिशत इक्विटी और तरजीही शेयरधारिता (पूरी तरह से चुकता आधार पर) का अधिग्रहण शामिल है।”

 ⁠

डेल्हीवरी एक एकीकृत लॉजिस्टिक कंपनी है और लॉजिस्टिक सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करती है। दूसरी ओर ईकॉम एक्सप्रेस एक गैर-सूचीबद्ध इकाई है, जो भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग को लॉजिस्टिक समाधान देती है।

प्रतिस्पर्धा आयोग सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”सीसीआई ने डेल्हीवरी लिमिटेड द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड की कम से कम 99.44 प्रतिशत इक्विटी और तरजीही शेयरधारिता (पूरी तरह से चुकता आधार पर) के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।”

डेल्हीवरी ने अप्रैल में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लगभग 1,400 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ईकॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण की घोषणा की थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में