(CDSL Share Price, Image Credit: Meta AI)
CDSL Share Price: मंगलवार, 13 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। BSE सेंसेक्स 1,281.68 अंक या 1.55% टूटकर 81,148.22 पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी 346.35 अंक या 1.39% गिरकर 24,578.35 से स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) कंपनी के स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
मंगलवार, 13 मई 2025 को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:34 बजे शेयर 3.44% की बढ़त के साथ 1,323.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत शेयर ने 1,281.70 रुपये पर की थी और दिन के उच्च स्तर 1,325.00 रुपये पर पहुंच गया, जबकि इस दिन का निम्न स्तर 1,275.40 रुपये रहा।
CDSL का 52-सप्ताह का हाई 1,989.80 रुपये और लो 917.62 रुपये रहा है। आज के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 27,638 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर आज 1,275.40 रुपये से 1,325.00 रुपये की रेंज में कारोबार करता नजर आया, जिससे निवेशकों में अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली।
CDSL शेयर पर Nuvama Institutional Equities ने 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा कीमत के मुकाबले इसमें करीब 6.03% अपसाइड का अनुमान जताया है। एनालिस्ट्स ने फिलहाल इस शेयर को ‘Hold’ यानी होल्ड करने की सलाह दी है। जो यह संकेत देता है कि शेयर में लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दे सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।