सिएट की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत घटकर छह करोड़ रुपये पर |

सिएट की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत घटकर छह करोड़ रुपये पर

सिएट की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत घटकर छह करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 7, 2022/5:54 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) टायर कंपनी सिएट का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 86 प्रतिशत घटकर छह करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि खर्च बढ़ने से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, सिएट की परिचालन आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 2,894 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। पिछले साल सितंबर तिमाही में यह 2,452 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 2,864 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,402 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अगले दो साल में अंबरनाथ संयंत्र में फार्म रेडियल टायरों की क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग 396 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की मंजूरी दी है।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)