सिएट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत घटा |

सिएट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत घटा

सिएट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : May 2, 2024/10:14 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी सिएट का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 23 प्रतिशत घटकर 102 करोड़ रुपये रह गया है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 132 करोड़ रुपये रहा था।

सिएट ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में बढ़कर 2,992 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 2,875 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 635 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 182 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष में 11,943 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 11,315 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 30 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)