सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने एनपीसीआई से मिलकर संपर्करहित डेबिट कार्ड पेश किया

सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने एनपीसीआई से मिलकर संपर्करहित डेबिट कार्ड पेश किया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सरकारी उपक्रम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ मिलकर ‘रूपे सेलेक्ट’ डेबिट कार्ड पेश किया है।

इस कार्ड को, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पल्लव महापात्रा ने एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप अस्बे की मौजूदगी में बैंक के स्थापना दिवस पर एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया।

बैंक ने कहा कि सेंट्रल बैंक रूपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड के उपयोगकर्ता गोल्फ कोर्स, जिम, स्पा और रेस्तरां का सम्मानसूचक सदस्यता और रियायतों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, वे इस राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड (एनसीएमसी) के साथ रियायती स्वास्थ्य जांच के हकदार होंगे।इस पर कार्ड में 20 से अधिक घरेलू और 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय लाउंज के साथ-साथ हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग की पेशकश भी होगी तथा 10 लाख रुपये तक की विकलांगता बीमा कवच भी होगा।

महापात्रा ने कहा कि ‘फास्टैग’ बैंक का एक अन्य उत्पाद है जिसे ‘ओस्टा’ ऐप के सहयोग से पेश किया गया है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर