सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा चौथी तिमाही में 84 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये हुआ
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा चौथी तिमाही में 84 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये हुआ
मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 84.19 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने बताया कि जनवरी-मार्च 2021-22 में उसका शुद्ध लाभ 310 करोड़ रुपये था।
बैंक ने एक बयान में कहा, ”वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में परिचालन मुनाफा सालाना आधार पर 16.27 फीसदी बढ़कर 2,108 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,813 करोड़ रुपये था।”
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 45.35 प्रतिशत बढ़कर 3,513 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध राजस्व (ब्याज आय और अन्य आय) सालाना आधार पर 33.44 प्रतिशत बढ़कर 8,567 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने आगे कहा कि 2022-23 में उसका शुद्ध लाभ 51.39 प्रतिशत बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा 2021-22 में 1,045 करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



