Govt Employees Salary Increased || Image- IBC24 News File
Govt Employees Salary Increased: नई दिल्ली: केंद्र की सरकार ने इसी महीने 7वें वेतनमान के तहत सेवारत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 फ़ीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया था। वही अब केंद्र ने पांचवे और छठे वेतनमान वाले कर्मियों के महंगाई भत्ते में भी संशोधन का आदेश जारी किया है।
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि, 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के मुताबिक, पूर्व-संशोधित वेतनमान में अपना वेतन प्राप्त करना जारी रखने वाले कर्मचारियों के लिए डीए की दर मूल वेतन के मौजूदा 466% से बढ़ाकर 474% कर दी गई है। यहां 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।
इसी तरह छठे वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए भी राहत देते हुए उनका महंगाई भत्ता 252% से बढ़ाकर 257% कर दिया है यह बढ़ोतरी भी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। जानकारी के अनुसार कुछ केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थान और सार्वजनिक उपक्रम ऐसे हैं जहां अब तक सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं हुई हैं इन संस्थानों के कर्मचारी अब भी पुराने वेतन आयोग के ढांचे के अनुसार वेतन प्राप्त करते हैं और उन्हें अब इसी के अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा।
Govt Employees Salary Increased: सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इसी साल के मार्च में 2 प्रतिशत जबकि सितम्बर महीने में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। महंगाई भत्ते में पिछली बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत अब 58 प्रतिशत कर दिया गया है।
सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक वर्ष में महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जो कि छमाही आधार पर की जाती है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इससे पहले मार्च 2025 में बढ़ोतरी की गई थी। तब महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद यह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। जबकि नए आदेश के बाद 58 फीसदी हो चुका है।
Govt Employees Salary Increased: अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है, तो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले 26,500 रुपये का महंगाई भत्ता था। वहीं, अब यह बढ़कर 27,500 रुपये हो जाएगा। यानी 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।