PPF खाता धारकों की लगी लॉटरी, केंद्र सरकार दे रही पूरे 42 लाख रुपए! बस करना होगा ये काम

gov will transfer 42 lakh rupees to PPF accounts on March 31 सरकार 31 मार्च को PPF खातों में पैसे ट्रांसफर करने जा रही है।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 11:49 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 11:49 AM IST

gov will transfer 42 lakh rupees to PPF accounts on March 31: नई दिल्ली। अगर आप भी PPF में इन्वेस्ट करते हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर क्योंकि सरकार 31 मार्च को PPF खातों में पैसे ट्रांसफर करने जा रही है जिससे आपको लाखों रूपए का फायदा होगा। केंद्र सरकार की तरफ से आम जनता के लिए कई तरह की स्कीमें चलाई जाती हैं। पीपीएफ उसमें से ही एक स्कीम है, जिसमें पैसा लगाने पर आपको मोटा फायदा मिलता है।

Read more: ‘कश्मीरी पंडित की मौत का राजनीतिक इस्तेमाल करती है BJP’ सांसद ने केंद्र पर कसा तंज 

अगर आप भी पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाते हैं तो अब आपको पूरे 42 लाख रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि आज के समय में पैसा लगाने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको सरकार की तरफ से पैसे की गारंटी मिलती है। साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता हैं।

लॉन्ग टर्म के लिए है बेस्ट ऑप्शन

PPF Scheme लॉन्ग टर्म के हिसाब से पैसा लगाने का बेस्ट ऑप्शन है। आप इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको कम्‍पाउडिंग ब्याज की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का इस तरह की सरकारी स्कीमों पर कोई भी असर नहीं होता है।

Read more: MP weather: एमपी में मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना 

कैसे मिलेंगे 42 लाख रुपये

gov will transfer 42 lakh rupees to PPF accounts on March 31: अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। तो आपका पूरे साल का निवेश 60,000 रुपये हो जाएगा. अगर आप इसको 15 साल के लिए लगाते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा। अगर अगर आप डिपॉजिट को 5-5 साल के टर्म में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा। इसमें आपका कंट्रीब्‍यूशन 15,12,500 रुपये और ब्‍याज से इनकम 26,45,066 रुपये होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक