Rain alert issued in Delhi-UP
Hailstorm with heavy rain in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम ने शनिवार शाम को अचानक करवट ले ली। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में शाम को बादल छाने के बाद बारिश भी हुई। वेदर सिस्टम बदलने के कारण अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। राजधानी के अलावा कुछ स्थानों में ओले भी गिरे।
कई जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज आंधी चली। आंधी, बारिश के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। लहसुन, प्याज, गेहूं और दाल की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 11 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
बारिश ही नहीं कई स्थानों में ओले भी गिरे खंडवा, शाजापुर, आगर मालवा मैं हल्की ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने रायसेन, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच के साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Hailstorm with heavy rain in MP: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बारिश आंधी यह स्थिति आने वाले एक हफ़्ते दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान कई स्थानों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है। उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। रविवार को भोपाल, इंदौर, और उज्जैन में हल्की बारिश होने के आसार है।