केंद्रीय मंत्रालय ने JCB समेत इन मशीनों को चलाने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता की खत्म, राज्यों को लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्रालय ने JCB समेत इन मशीनों को चलाने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता की खत्म, राज्यों को लिखा पत्र
नई दिल्ली। कोरोना संकट दौर में केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने JCB समेत भारी मशीनों को चलाने वालों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही डंपर, लोडर, चट्टान तोड़ने के यंत्र जैसी भारी अर्थ मूविंग मशीनरी (मिट्टी हटाने के यंत्रों) का मोटर वाहन कानून के तहत रजिस्ट्रेशन से भी राहत दिया है।
Read More News: चीन सीमा पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन बिछा रहा भारत.. दिल्ली से लद्दाख पहुंचने के घंटे होंगे कम
इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 के तहत ऐसे भारी यंत्र मोटर वाहन की परिभाषा में नहीं आते। यही वजह है कि मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों की सरकारों/ प्रशासन से ऐसे यंत्रों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस पर जोर न देने को कहा है।
Read More News: तीन जिलों में मिले 89 नए कोविड-19 मरीज, एक ही परिवार के 7 लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण
केंद्रीय मंत्रायल के अनुसार भारी अर्थ मूविंग मशीनों में डंपर, लोडर, शावेल, ड्रिल मास्ट, बुलडोजर, मोटर ग्रेडर और राक ब्रेकर जैसे यंत्र आते हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर में वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने या उनको फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करते समय फास्टैग विवरण लेना सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। इसके लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक पत्र भी लिखा है।
Read More News: 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ के इस थाने में तैनात पूरे स्टॉफ का होगा कोरोना टेस्ट

Facebook



