केंद्र, अरुणाचल के बीच सियांग क्षेत्र में विशेष विकास पैकेज के लिए समझौता

केंद्र, अरुणाचल के बीच सियांग क्षेत्र में विशेष विकास पैकेज के लिए समझौता

केंद्र, अरुणाचल के बीच सियांग क्षेत्र में विशेष विकास पैकेज के लिए समझौता
Modified Date: September 15, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: September 15, 2025 2:30 pm IST

ईटानगर, 15 सितंबर (भाषा) केंद्र और अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सियांग क्षेत्र के एक विशेष विकास पैकेज को लागू करने के लिए सोमवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते से सीमावर्ती राज्य में आजीविका सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिलेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रस्तावित अपर सियांग बहुउद्देशीय परियोजना (एसयूएमपी) की निवेश पूर्व गतिविधियों के रूप में यह पहल की जा रही है।

 ⁠

एमओयू पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता, राज्य समन्वय, योजना एवं निवेश आयुक्त अंकुर गर्ग, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव वी एल कांता राव और केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

विकास पैकेज के तहत, सियांग और अपर सियांग जिलों में आजीविका गतिविधियों, नई बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और मौजूदा परिसंपत्तियों के उन्नयन सहित कई कार्यों की पहचान की गई है।

इसके विशेष ध्यान वाले क्षेत्रों में पशुपालन, सूअर पालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बागवानी, हथकरघा, बांस, पर्यावरण अनुकूल-पर्यटन और मधुमक्खी पालन शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यह योजना क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करते हुए जीवनस्तर को बेहतर बनाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में