केंद्र ने राजस्थान सरकार से राशन दुकानों के लिए बीएनएस योजना का लाभ उठाने को कहा

केंद्र ने राजस्थान सरकार से राशन दुकानों के लिए बीएनएस योजना का लाभ उठाने को कहा

केंद्र ने राजस्थान सरकार से राशन दुकानों के लिए बीएनएस योजना का लाभ उठाने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: April 6, 2021 4:35 pm IST

नयी दिल्ली/ जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) राजस्थान में राशन की दुकानों पर घटिया इंटरनेट सेवाओं की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार को भारत नेट योजना (बीएनएस) के तहत राशन की दुकानों को दी गई एक साल के मुफ्त इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।

पाण्डेय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कामकाज की समीक्षा के लिए जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर का दौरा किया था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बीएनएस का लाभ लेकर राशन की दुकानों पर इंटरनेट की समस्या को हल किया जा सकता है।

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा- ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ को लागू किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4.46 करोड़ लाभार्थी हैं और उनमें से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के तहत 4.22 करोड़ को आधार से जोड़ा जा चुका है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में