केंद्र को कृषि बुनियादी ढांचा कोष के तहत 23,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले

केंद्र को कृषि बुनियादी ढांचा कोष के तहत 23,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले

केंद्र को कृषि बुनियादी ढांचा कोष के तहत 23,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 15, 2022 8:00 pm IST

बेंगलुरु, 15 जुलाई (भाषा) केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र को कृषि बुनियादी ढांचा कोष (एआईएफ) के तहत 23,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

वर्ष 2020 में स्थापित एआईएफ का उद्देश्य ब्याज सहायता और वित्तीय समर्थन के माध्यम से फसल कटाई बाद उपज के प्रबंधन संबंधी बुनियादी ढांचे और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों की व्यवहारिक परियोजनाओं में निवेश के लिए वर्ष 2025-26 तक एक मध्यम-दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण सुविधा प्रदान करना है।

 ⁠

मंत्रालय के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वर्ष 2025-26 तक एक लाख करोड़ रुपये के कोष के साथ एआईएफ को ऋण के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

तोमर ने यहां राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘अब तक, हमें 23,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 13,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव विचाराधीन हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह फंड इच्छुक लोगों को ‘‘प्रभावशाली प्रस्तावों’’ के साथ ऋण के रूप में दिया जाएगा।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कर्ज न्यूनतम तीन प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में