केंद्र ने कर्नाटक सरकार से विस्ट्रॉन हिंसा की जांच जल्द पूरा करने को कहा

केंद्र ने कर्नाटक सरकार से विस्ट्रॉन हिंसा की जांच जल्द पूरा करने को कहा

केंद्र ने कर्नाटक सरकार से विस्ट्रॉन हिंसा की जांच जल्द पूरा करने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 16, 2020 4:21 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) केंद्र ने कर्नाटक सरकार से एप्पल के लिए अनुबंध पर आईफोन का विनिर्माण करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के कोलार जिले के नरसापुरा संयंत्र में हिंसा की घटना की जांच जल्द पूरा करने को कहा है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी।

वेतन का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन के नरसापुरा संयंत्र के श्रमिक ने पिछले सप्ताह जमकर हंगामा किया था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने राज्य से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस घटना की वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित नहीं होने पाए।

बयान में कहा गया है कि विस्ट्रॉन कारखाने में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। ‘‘उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव ने कल इस बारे में कर्नाटक सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और उन्हें जांच को जल्द पूरा करने को कहा। सचिव ने कहा कि दोषियों की जल्द पहचान की जाए और श्रमिकों के वेतन और श्रम संबंधी मुद्दों को हल किया जाए।’’

 ⁠

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में