सीईएससी ने राजस्थान में 300 मेगावाट के निर्माणाधीन सौर पार्क से जुड़ी कंपनी का अधिग्रहण किया |

सीईएससी ने राजस्थान में 300 मेगावाट के निर्माणाधीन सौर पार्क से जुड़ी कंपनी का अधिग्रहण किया

सीईएससी ने राजस्थान में 300 मेगावाट के निर्माणाधीन सौर पार्क से जुड़ी कंपनी का अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : April 26, 2024/9:47 pm IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) सीईएससी लिमिटेड की एक अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी ने राजस्थान में 300 मेगावाट के निर्माणाधीन सौर पार्क से जुड़ी कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि अधिग्रहण का उद्देश्य बिजली कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करना है।

सीईएससी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पूर्वा ग्रीन पावर ने 3.84 करोड़ रुपये में भादला थ्री एसकेपी ग्रीन वेंचर्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

बिजली कंपनी ने कहा कि अधिग्रहीत कंपनी राजस्थान के फलौदी जिले में 300 मेगावाट की क्षमता वाला एक सौर पार्क विकसित कर रही है और इसका संचालन पूरी तरह से भारत में है।

सीईएससी ने कहा, “लक्षित कंपनी की अभी तक कोई आमदनी नहीं हुई है, क्योंकि उसकी परियोजना अभी भी निर्माणाधीन है। हालांकि, इसने 300 मेगावाट की क्षमता के साथ सौर ऊर्जा की अंतरराज्यीय निकासी के लिए केंद्रीय ट्रांसमिशन इकाई से जरूरी मंजूरी ले ली है और आंशिक रूप से भूमि का अधिग्रहण कर लिया है।”

कंपनी ने हालांकि सौर पार्क को पूरा करने के लिए जरूरी अतिरिक्त निवेश के बारे में विवरण नहीं दिया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers