चैतन्य, एल एंड टी शीर्ष राजमार्ग डीपीआर सलाहकारों में शामिलः एनएचएआई
चैतन्य, एल एंड टी शीर्ष राजमार्ग डीपीआर सलाहकारों में शामिलः एनएचएआई
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार को कहा कि चैतन्य प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी, पेंटाकल कंसल्टेंट और एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए शीर्ष तीन सलाहकार फर्म के रूप में उभरी हैं।
एनएचएआई ने 56 डीपीआर सलाहकारों को 100 के पैमाने पर रेटिंग दी है। इसमें शीर्ष सलाहकार कंपनी का अंक 80.75 है, जबकि सबसे कम रेटिंग वाले सलाहकार का अंक 23.33 है।
एनएचएआई की सलाहकारों के लिए जारी अपनी तरह की पहली रेटिंग अस्थायी है और यदि कोई सलाहकार अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए सहायक दस्तावेजों के साथ आवेदन करता है तो इसकी समीक्षा की जाएगी।
एनएचएआई ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि इस रेटिंग के डीपीआर अनुबंध देने में एक निर्णायक कारक बनने की उम्मीद है ताकि भविष्य की सभी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए बेहतर डीपीआर तैयार की जा सकें।
एनएचएआई के मुताबिक, उसने परामर्श सेवाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और निरंतर सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुमोदित मानदंडों और आकलन मापदंडों के आधार पर डीपीआर सलाहकारों के प्रदर्शन मूल्यांकन और रेटिंग के लिए एक प्रक्रिया शुरू की है।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम


Facebook


