एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर टीसीएस की वार्षिक आम बैठक में शामिल नहीं हुए चंद्रशेखरन

एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर टीसीएस की वार्षिक आम बैठक में शामिल नहीं हुए चंद्रशेखरन

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 04:08 PM IST

मुंबई, 19 जून (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन बृहस्पतिवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की वार्षिक आम बैठक में शामिल नहीं हुए।

इस तरह वह लगातार दूसरे दिन समूह के शेयरधारकों की बैठक का हिस्सा नहीं बनें।

टीसीएस के कंपनी सचिव यशस्वी सेठ ने भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी के शेयरधारकों को बताया किया कि चेयरमैन चंद्रशेखरन ‘‘कुछ मजबूरियों’’ के कारण वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भाग नहीं ले पाएंगे।

चंद्रशेखरन बुधवार को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की वार्षिक आम बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे क्योंकि इस समय वह समूह की कंपनी एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना के मामले पर गौर कर रहे हैं।

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एयर इंडिया का विमान पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान के 241 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों सहित कम से कम 270 लोगों की जान चली गई थी।

गौरतलब है कि आठ वर्ष तक टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रहने के बाद चंद्रशेखरन को 2017 में टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था।

सेठ ने कहा कि कंपनी के निदेशकों ने स्वतंत्र निदेशक केकी मिस्त्री को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का चेयरमैन के रूप में अगुवाई करने के लिए चुना है।

वित्त उद्योग के दिग्गज मिस्त्री ने कहा, ‘‘ टाटा समूह में यह हमारे लिए बेहद कठिन समय है। हम बेहद दुखी हैं। यह एक अकल्पनीय त्रासदी है, जिसमें बहुत से लोगों की जान चली गई। शब्दों से किसी तरह की सांत्वना नहीं मिल सकती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी संवेदनाएं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजन के साथ हैं। टाटा समूह इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।’’

टीसीएस के निदेशक मंडल ने बैठक की कार्यवाही शुरू करने से पहले एक मिनट का मौन रखकर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

भाषा निहारिका अजय

अजय