Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को चौबीसों घंटे समर्थन का भरोसा दिया, निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला

Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपको देश के विकास इंजन में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आपका लाल-कालीन पर स्वागत कर रहे हैं।

Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को चौबीसों घंटे समर्थन का भरोसा दिया, निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला

 'Chhattisgarh Investor Connect', image source: pti

Modified Date: March 26, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: March 26, 2025 9:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साय ने बेंगलुरु में कारोबारी समुदाय से की मुलाकात
  • CM ने बुधवार को बेंगलुरु में निवेशकों को आश्वासन दिया

बेंगलुरु: ‘Chhattisgarh Investor Connect’ , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को बेंगलुरु में निवेशकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी चिंताओं को सुनने और सहायता प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे।

यहां आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम के दौरान निवेश पर जोर देते हुए साय ने बेंगलुरु में कारोबारी समुदाय को राज्य में खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता से अवगत कराया। उन्होंने निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला, जिसे कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

read more: एनबीसीसी, महाप्रीट का महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए करार

 ⁠

Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपको देश के विकास इंजन में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आपका लाल-कालीन पर स्वागत कर रहे हैं। हमारी टीम राज्य को निवेश गंतव्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा, “राज्य में आपका स्वागत करने और आपको अपना उद्यम स्थापित करने में मदद करने के लिए हमेशा एक टीम तैयार है। राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपके साथ रहूंगा। जब भी आपको मेरी मदद की ज़रूरत होगी, मैं चौबीसों घंटे आपकी बात सुनने के लिए तैयार हूँ।”

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम), इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) और टेक्नोलॉजिस्ट इन्वेस्टर्स एंड एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई), बेंगलुरु के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।

read more: RVNL share price: लगातार छठे दिन भी RVNL के शेयरों की कीमत में बढ़त जारी.. पिछले एक साल में दर्ज की गई 44 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com