ट्रंप के बातचीत वाले बयान के बाद चीन ने नए अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि की नियुक्ति की

ट्रंप के बातचीत वाले बयान के बाद चीन ने नए अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि की नियुक्ति की

ट्रंप के बातचीत वाले बयान के बाद चीन ने नए अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि की नियुक्ति की
Modified Date: April 16, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: April 16, 2025 4:38 pm IST

बीजिंग, 16 अप्रैल (एपी) चीन ने अमेरिका के साथ शुल्क को लेकर जारी विवाद के बीच नया शीर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार बुधवार को नियुक्त किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद यह कदम उठाया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि शुल्क गतिरोध को समाप्त करने के लिए समझौता करने की जिम्मेदारी अब चीन पर है। चीन को अब अमेरिका में आयात पर 245 प्रतिशत तक शुल्क का सामना करना पड़ रहा है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, ली चेंगगांग को वांग शॉवेन की जगह नियुक्त किया गया है। शॉवेन ने चीन और अमेरिका के बीच 2020 के व्यापार समझौते के लिए व्यापार वार्ता में चीन का प्रतिनिधित्व किया था।

 ⁠

विश्लेषकों का कहना है कि ली की नियुक्ति को चीन पर शुल्क की भारी वृद्धि के बीच ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत शुरू करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

ली विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चीन के राजदूत भी रह चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने मंगलवार को तथ्य पत्र में कहा कि चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई के कारण अब अमेरिका में आयात पर 245 प्रतिशत तक शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। पहले उसको 145 प्रतिशत शुल्क का सामना करना पड़ रहा था।

तथ्य पत्र में कहा गया, ‘‘ 75 से अधिक देश पहले ही नए व्यापार समझौतों पर चर्चा करने के लिए सामने आ चुके हैं। इसके परिणामस्वरूप जवाबी कार्रवाई करने वाले चीन के अलावा अन्य देशों पर अतिरिक्त शुल्क पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।’’

ट्रंप ने पहले चीन से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध को हल करने के लिए बातचीत शुरू करने के लिए उनसे संपर्क करने का आह्वान किया था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा, ‘‘ फैसला अब चीन को लेना है। चीन को हमारे साथ समझौता करने की जरूरत है। हमें उनके साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है।’’

एपी निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में