बीजिंग, 16 अप्रैल (एपी) चीन ने अमेरिका के साथ शुल्क को लेकर जारी विवाद के बीच नया शीर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार बुधवार को नियुक्त किया।
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, ली चेंगगांग को वांग शॉवेन की जगह नियुक्त किया गया है।
शॉवेन ने चीन और अमेरिका के बीच 2020 के व्यापार समझौते के लिए व्यापार वार्ता में चीन का प्रतिनिधित्व किया था।
अमेरिका के कई देशों पर शुल्क बढ़ाए जाने के बाद से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे के सामानों पर लगातार शुल्क बढ़ा रही हैं।
चीन को अमेरिका को निर्यात पर 145 प्रतिशत शुल्क का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अन्य देशों को अधिकतर शुल्क से 90 दिन की छूट दी गई है।
एपी निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)