चीन ने एकाधिकार-रोधी जांच के जरिये अलीबाबा पर दबाव बढ़ाया

चीन ने एकाधिकार-रोधी जांच के जरिये अलीबाबा पर दबाव बढ़ाया

चीन ने एकाधिकार-रोधी जांच के जरिये अलीबाबा पर दबाव बढ़ाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: December 24, 2020 3:21 pm IST

बीजिंग, 24 दिसंबर (एपी) चीन के नियामकों ने बृहस्पतिवार को ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी उद्योगों को नियंत्रित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सरकार प्रतिस्पर्धियों मसलन बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा तथा लोकप्रिय वीचैट मैसेजिंग सेवा और एशिया की सबसे मूल्यवान प्रौद्योगिकी कंपनी के बढ़ते दबदबे को लेकर चिंतित है।

नियामक विशेषरूप से निजी क्षेत्र की उन कंपनियों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो ऐसे समय ऑनलाइन बैंकिंग में विस्तार कर रही हैं जबकि चीन वित्तीय जोखिमों को कम करने का प्रयास कर रहा है।

 ⁠

सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि अगले साल के दौरान एकाधिकार-रोधी प्रवर्तन विशेषरूप से प्रौद्योगिकी उद्योग में प्राथमिकता रहेगा। नवंबर में नियामकों ने अलीबाबा से जुड़े ऑनलाइन वित्तीय प्लेटफार्म के शेयर बाजार में पदार्पण को स्थगित कर दिया और उद्योग के कार्यकारियों को प्रतिस्पर्धा दबाने के प्रयासों के चेतावनी दी थी।

एपी अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में