न्यूयॉर्क एक्सचेंज ने चीनी कंपनियों को ‘हटाया’ तो जवाबी कार्रवाई करेगा चीन | China to retaliate if New York exchange 'removes' Chinese companies

न्यूयॉर्क एक्सचेंज ने चीनी कंपनियों को ‘हटाया’ तो जवाबी कार्रवाई करेगा चीन

न्यूयॉर्क एक्सचेंज ने चीनी कंपनियों को ‘हटाया’ तो जवाबी कार्रवाई करेगा चीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 2, 2021/12:16 pm IST

बीजिंग, दो जनवरी (एपी) चीन ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) द्वारा चीन की तीन बड़ी दूरसंचार कंपनियों को एक्सचेंज से हटाने की घोषणा पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे अमेरिकी व चीन के बीच पहले से जारी तनाव और बढ़ सकता है।

स्टॉक एक्सचेंज ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाइना टेलीकॉम कॉर्प लि., चाइना मोबाइल लि. और चाइना यूनिकॉम हांगकांग लि. को एक्सचेंज से हटाया जाएगा। इन कंपनियों के शेयरों में कारोबार सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच किसी समय बंद किया जाएगा।

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 नवंबर को सरकारी आदेश के जरिये सार्वजनिक रूप से कारोबार वाली उन कंपनियों में निवेश को प्रतिबंधित कर दिया था, जिनके बारे में अमेरिका का दावा है कि उनका स्वामित्व या नियंत्रण चीन की सेना के पास है।

चीन के वाणिज्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इससे अमेरिकी पूंजी बाजार के प्रति सभी पक्षों का भरोसा कमजोर होगा।

एपी अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers