जून में भारत के इस्पात आयात में चीन, वियतनाम का हिस्सा बढ़ा

जून में भारत के इस्पात आयात में चीन, वियतनाम का हिस्सा बढ़ा

जून में भारत के इस्पात आयात में चीन, वियतनाम का हिस्सा बढ़ा
Modified Date: July 16, 2023 / 03:00 pm IST
Published Date: July 16, 2023 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) चीन और वियतनाम जैसे देशों का भारत के जून, 2023 के 4.84 लाख टन के इस्पात आयात में हिस्सा सालाना आधार पर बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इस्पात मंत्रालय ने कहा कि जून में भारत का कुल इस्पात आयात मासिक आधार पर 5.9 प्रतिशत और जून, 2022 की तुलना में 7.6 प्रतिशत बढ़ा है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत के इस्पात आयात में चीन, जापान, वियतनाम, सऊदी अरब, रूस, नेपाल और अमेरिका का हिस्सा पिछले साल के जून माह की तुलना में बढ़ा है। जून, 2022 में इस्पात आयात में चीन का हिस्सा 26.1 प्रतिशत और वियतनाम का एक प्रतिशत था।

 ⁠

वहीं जून, 2023 में भारत के इस्पात आयात में चीन का हिस्सा बढ़कर 37.1 प्रतिशत हो गया है। वियतनाम का हिस्सा भी बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गया है।

यह आंकड़ा इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि भारत ने अपनी इस्पात उत्पादन क्षमता को 30 करोड़ टन पर पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

जून में भारत का तैयार इस्पात का निर्यात मई की तुलना में 27.6 प्रतिशत घटकर 5.02 लाख टन रह गया। जून, 2022 की तुलना में इसमें 21.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

आंकड़ों से पता चलता है कि जून, 2023 में भारत के निर्यात में ब्रिटेन, मेक्सिको, रूस, इटली, पुर्तगाल और नेपाल का हिस्सा बढ़ा है।

जून में लौह अयस्क का दाम 3,900 रुपये प्रति टन पर स्थिर रहा। मई में भी यह इसी स्तर पर था। लौह अयस्क इस्पात विनिर्माण में काम आने वाला प्रमुख कच्चा माल है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में