सिप्ला हिमाचल प्रदेश में ड्रोन से पहुंचाएगी दवाएं |

सिप्ला हिमाचल प्रदेश में ड्रोन से पहुंचाएगी दवाएं

सिप्ला हिमाचल प्रदेश में ड्रोन से पहुंचाएगी दवाएं

:   Modified Date:  September 26, 2023 / 05:32 PM IST, Published Date : September 26, 2023/5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) औषधि बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों और दवा दुकानों में महत्वपूर्ण दवाएं तुरंत पहुंचाने के लिये ड्रोन आधारित डिलिवरी सेवा शुरू की है। इसके लिये कंपनी ने स्काई एयर मोबिलिटी के साथ भागीदारी की है।

मुंबई की कंपनी का लक्ष्य इस पहल के तहत हृदय, श्वसन और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये दवाओं की डिलिवरी करना है।

सिप्ला ने मंगलवार को बयान में कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में दवा दुकादनदारों और क्लीनिक को दवाओं की समय पर डिलिवरी में मदद मिलेगी। इससे दवाओं की आपूर्ति में देरी और ठंडी जगह रखी जाने वाले औषधियों को लेकर समस्या दूर होगी।

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य भविष्य में सेवा का विस्तार करना है। इसके तहत उत्तराखंड और पूर्वोत्तर क्षेत्र के दुर्गम तथा पहाड़ी इलाकों तक दवाओं की आपूर्ति की जाएगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)