केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे को हरित ऊर्जा की आपूर्ति करेगी क्लीन मैक्स, बिजली खरीद समझौता किया |

केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे को हरित ऊर्जा की आपूर्ति करेगी क्लीन मैक्स, बिजली खरीद समझौता किया

केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे को हरित ऊर्जा की आपूर्ति करेगी क्लीन मैक्स, बिजली खरीद समझौता किया

:   Modified Date:  February 22, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : February 22, 2024/7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के साथ दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि निजी उपयोग वाली परियोजना कर्नाटक के जगलुरु में लगायी जाएगी। इसका स्वामित्व और संचालन क्लीनमैक्स के पास होगा। इसमें 36 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा और 9.9 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाएं लगायी जाएंगी।

क्लीनमैक्स और बीआईएएल ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु में ऊर्जा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गठजोड़ किया है।

बयान के अनुसार, क्लीनमैक्स और बीआईएएल ने विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) के तहत 45.9 मेगावाट क्षमता की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं से हरित ऊर्जा उत्पादन और आपूर्ति के लिए 25 साल के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के संस्थापक और प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने बयान में कहा, ‘‘हमारा निरंतर प्रयास पर्यावरण अनुकूल भविष्य को आकार देना है और बीआईएएल के साथ हमारा सहयोग उसी को दर्शाता है…।’’

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना से मौजूदा ग्रिड के जरिये लगभग 5.83 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा और 3.1 करोड़ यूनिट पवन ऊर्जा की सालाना आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)