कोयले की मांग चालू वित्त वर्ष में सुस्त रहने का अनुमान: एमजंक्शन

कोयले की मांग चालू वित्त वर्ष में सुस्त रहने का अनुमान: एमजंक्शन

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 05:05 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) देश में त्योहारों से पहले कोयले की मांग मानसून के लंबे समय तक रहने के कारण कम रही और चालू वित्त वर्ष 2025-26 में कुल मांग सुस्त रहने का अनुमान है।

बी2बी (कंपनियों के बीच) ई-कॉमर्स समाधान प्रदाता एमजंक्शन सर्विसेज के अनुसार, मध्यम-से-दीर्घ अवधि के परिप्रेक्ष्य में कोयले की मांग में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। इसका कारण कई ताप विद्युत परियोजनाओं की घोषणाएं हैं। हालांकि वृद्धि की गति धीमी रहने का अनुमान है।

एमजंक्शन सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा कि घरेलू कोयला बाजार इस समय अत्यधिक उत्पादन की समस्या से जूझ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि यह अत्यधिक उत्पादन एक अस्थायी समस्या हो सकती है। हालांकि हमें कोयले में निवेश सुरक्षित रहे यह सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति और मांग में संतुलन बनाए रखना होगा।’’

एमजंक्शन भारत में कोयला ई-नीलामी में अग्रणी है। इसने पिछले 25 वर्ष में अपने मंच पर 84.4 लाख टन कोयला बेचा है।

भाषा निहारिका रमण

रमण