कोयला गैसीकरण परियोजनाओं से कोयला संपन्न क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी: सरकार

कोयला गैसीकरण परियोजनाओं से कोयला संपन्न क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी: सरकार

कोयला गैसीकरण परियोजनाओं से कोयला संपन्न क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी: सरकार
Modified Date: February 21, 2024 / 09:28 pm IST
Published Date: February 21, 2024 9:28 pm IST

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) कोयला गैसीकरण परियोजनाओं से कोयला संपन्न क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ-साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एम नागराजू ने बुधवार को यह बात कही।

कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए यहां एक रोड शो को संबोधित करते हुए नागराजू ने हरित और स्वच्छ भविष्य की दिशा में प्रौद्योगिकी में निवेश का आह्वान किया।

हैदराबाद में 16 फरवरी को आयोजित पहली रैली के बाद कोयला और लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं पर कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित यह दूसरा रोड शो था।

 ⁠

यहां आयोजित कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, ईपीसी एजेंसियों, पीएमसी सलाहकारों सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। उन्होंने कोयला और लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं से जुड़े अवसरों और बाधाओं पर चर्चा की।

आधिकारिक बयान के अनुसार, नागराजू ने कहा कि कोयले के विविध उपयोग की पहचान करने की दिशा में भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए कोयला गैसीकरण महत्वपूर्ण है और इससे आयात प्रतिस्थापन प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी, जिससे भारत अधिक आत्मनिर्भर राष्ट्र बन सकेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में