कोल इंडिया की इकाई एनसीएल ने सिंगरौली में विभिन्न सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए

कोल इंडिया की इकाई एनसीएल ने सिंगरौली में विभिन्न सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए

कोल इंडिया की इकाई एनसीएल ने सिंगरौली में विभिन्न सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 5, 2021 5:59 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ग्रामीण बुनियादी ढांचे और शिक्षा पर केंद्रित विभिन्न कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजनाएं शुरू की हैं। इसके लिए 2.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’समारोह के हिस्से के रूप में शुरू किए गए हैं।

बयान के मुताबिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सांसद रीति पाठक ने सिंगरौली जिले में बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और समग्र सामुदायिक विकास के लिए एनसीएल के प्रयासों की सराहना की।

 ⁠

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में