कोयला मंत्रालय ने पीएफ, पेंशन वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए पोर्टल का नया संस्करण शुरू किया

कोयला मंत्रालय ने पीएफ, पेंशन वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए पोर्टल का नया संस्करण शुरू किया

कोयला मंत्रालय ने पीएफ, पेंशन वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए पोर्टल का नया संस्करण शुरू किया
Modified Date: June 3, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: June 3, 2025 8:53 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को भविष्य निधि (पीएफ) और पेंशन वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए वेब पोर्टल का नया संस्करण शुरू करने की घोषणा की।

मंत्रालय ने कहा कि सी केयर्स वर्जन 2.0 पोर्टल कोयला श्रमिकों, कोयला प्रबंधन और कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) को एक एकीकृत डिजिटल मंच पर लाएगा।

यह दावों का वास्तविक समय में पता लगाने की अनुमति देता है। इस प्रकार श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए निपटान समय को कम करता है।

 ⁠

कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा विकसित और डिजाइन किए गए सीएमपीएफओ के वेब पोर्टल की पेशकश की।

सीएमपीएफओ कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में एक स्वायत्त संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1948 में कोयला क्षेत्र के श्रमिकों के लिए भविष्य निधि और पेंशन योजनाओं का प्रबंधन करने के लिए की गई थी।

संगठन वर्तमान में कोयला क्षेत्र के लगभग 3.3 लाख भविष्य निधि ग्राहकों और 6.3 लाख पेंशनभोगियों को सेवाएं प्रदान कर रहा है।

रेड्डी ने कहा, ‘‘यह पोर्टल डिजिटल इंडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के दृष्टिकोण की दिशा में एक कदम है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में