अप्रैल-अगस्त में कोयला उत्पादन सात प्रतिशत बढ़कर 37.1 करोड़ टन हुआ

अप्रैल-अगस्त में कोयला उत्पादन सात प्रतिशत बढ़कर 37.1 करोड़ टन हुआ

  •  
  • Publish Date - August 27, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - August 27, 2024 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) देश का कोयला उत्पादन अप्रैल से 25 अगस्त के बीच 7.12 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ 6.7 लाख टन हो गया। मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

एक साल पहले इसी अवधि में कोयला उत्पादन 34 करोड़ 60.2 लाख टन था।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोयला मंत्रालय ने 25 अगस्त, 2024 तक समग्र कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी हासिल की है। 25 अगस्त, 2024 तक 2024-25 के लिए संचयी कोयला उत्पादन, 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 34 करोड़ 60.2 लाख टन की तुलना में उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 37 करोड़ 6.7 लाख टन हो गया है।’’

चालू वित्त वर्ष में 25 अगस्त, 2024 तक कुल कोयला उठाव 39 करोड़ 70.6 लाख टन था, जो साल-दर-साल 5.48 प्रतिशत की वृद्धि है।

बिजली क्षेत्र को कोयला प्रेषण एक साल पहले की समान अवधि के 31 करोड़ 34.4 लाख टन से बढ़कर 32 करोड़ 59.7 लाख टन हो गया।

बयान में कहा गया, ‘‘इससे बिजली क्षेत्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोयले की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होती है।’’

खदानों, ताप विद्युत संयंत्रों और पारगमन में खदानों सहित कुल कोयला स्टॉक की स्थिति 25 अगस्त, 2024 तक 12 करोड़ 15.7 लाख टन तक पहुंच गई। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के आठ करोड़ 92.8 लाख टन के स्टॉक की तुलना में 36.2 प्रतिशत की पर्याप्त वृद्धि है।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोयला स्टॉक की यह उच्च स्थिति कोयला मंत्रालय की कोयले की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय