Home » Chhattisgarh » Chhattisgarh SIR list pdf: Names of over 27 lakh voters have been deleted in Chhattisgarh; check your name in this list
Chhattisgarh SIR list pdf: छत्तीसगढ़ में काटे गए 27 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम, सूची में इस तरह से चेक करें अपना नाम
Chhattisgarh SIR list pdf: इस सूची में 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम काटे गए है। चुनाव आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 लाख 42 हजार 234 मतदाता की मृत्यु हो गई है। 19 लाख 13 हजार 540 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं।
Publish Date - December 23, 2025 / 07:05 PM IST,
Updated On - December 23, 2025 / 07:15 PM IST
HIGHLIGHTS
6 लाख 42 हजार 234 मतदाता की मृत्यु
19 लाख 13 हजार 540 मतदाता अनुपस्थित
22 जनवरी तक किया जा सकेगा दावा आपत्ति
रायपुर: Chhattisgarh SIR list pdf, छत्तीसगढ़ में ड्राफ्ट मतदाता सूची चुनाव आयोग के द्वारा जारी कर दी गई है। इस सूची में 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम काटे गए है। चुनाव आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 लाख 42 हजार 234 मतदाता की मृत्यु हो गई है। 19 लाख 13 हजार 540 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। वहीं 1 लाख 79 हजार 43 मतदाता के नाम 2 जगहों पर थे।
22 जनवरी तक किया जा सकेगा दावा आपत्ति
जारी सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से गणना प्रपत्र जमा हुआ है। अब आज से 22 जनवरी यानि एक महीने तक दावा आपत्ति किया जा सकेगा।
Chhattisgarh SIR list pdf, अगर आपका नाम नई वोटर लिस्ट में नहीं मिलता है तो सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म 6 के साथ घोषणा पत्र भरना होगा और इसे अन्य 13 प्रकार के दस्तावेज जो ईसीआई के द्वारा निर्धारित किया गया है। उनमें से कोई एक दस्तावेज के साथ जमा करना होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार कुल 27,34,817 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। इनमें से 6,42,234 मतदाता की मृत्यु, 19,13,540 अनुपस्थित और 1,79,043 मतदाता के नाम दो जगहों पर पाए गए।
कुल कितने मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा हुआ है?
प्रदेश में कुल 1,84,95,920 मतदाताओं से गणना प्रपत्र जमा हुआ है।
दावा-आपत्ति कब तक की जा सकती है?
जारी सूची पर 22 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
अगर नाम नई वोटर लिस्ट में नहीं है तो क्या करना होगा?
यदि आपका नाम नई सूची में नहीं है तो फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरना होगा और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को संलग्न कर जमा करना होगा।