Passport Police Verification/Image Source: IBC24
Passport Police Verification: भारत में पासपोर्ट बनवाना एक सपने की तरह है। इसकी प्रक्रिया यानी पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन (Passport Police Verification) के दौरान, कई नागरिकों को ख़ुशी के साथ-साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। भारत में रहने के लिए बहुत से दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती हैं जिनसे यह पता चलता हैं कि आप भारतीय नागरिक हैं। उन्हीं में से भारत सरकार द्वारा जारी किया गया, एक सरकारी दस्तावेज़ है “पासपोर्ट” (Passport)। देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट एक ज़रूरी दस्तावेज़ है।
ऐसे देखा जाए तो पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन (online) तथा बहुत ही आसान कर दी गयी हैं परन्तु जब पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) की बारी आती है तो कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि कई पुलिसकर्मी “प्रोसेसिंग चार्ज” या “चाय पानी” के नाम पर रिश्वत मांगते हैं। जब कि आपको बता दें कि भारत में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पुलिस को किसी भी तरह की फीस मांगने का अधिकार नहीं है क्योंकि पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन (Passport Police Verification) एक सरकारी प्रक्रिया है जो पूरी तरह से निशुल्क है। तो आइये आपको बताएं कि यदि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान कोई पुलिसकर्मी सत्यापन राशि (Veification Fees) कह के आपसे पैसे/ रिश्वत की मांग करे तो क्या करें?
अक्सर जो लोग पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे होते हैं उनके लिए यह समझ पाना बहुत ही कठिन होता है कि यह पुलिसकर्मी द्वारा की गयी अवैध मांग है या फिर कोई ऑफिसियल शुल्क? चूंकि उन्हें सही जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से डर के मारे कई लोग बिना कुछ कहे पुलिसकर्मी द्वारा मांगी हुई धन राशि उन्हें दे देते हैं इसलिए अपने अधिकारों का पता होना बहुत ज़रूरी है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन, प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। आमतौर पर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपके घर आती है या आपको पुलिस थाने भी जाना पद सकता है। इस दौरान, यदि कोई पुलिस अधिकारी “वेरिफिकेशन फीस” के नाम से पैसे मांगता हैं तो ये रिश्वत (ब्राइब) है, जो कि अपराध है। कई लोग बिना रिश्वत दिए भी पासपोर्ट प्राप्त कर लेते हैं फिर भले ही कुछ दिनों की और देरी हो जाए। आप पुलिस अधिकारी को विनम्रता से मना करें और कहें कि यह प्रक्रिया निशुल्क है। कई बार बस इतना कह देने से ही वह समझ जाते हैं कि आपको इसकी जानकारी है।
यदि इतना कहने के बाद भी पुलिस अधिकारी आपसे किसी भी प्रकार की “प्रोसेसिंग फीस” या “चाय पानी” के नाम से पैसों की मांग करें, तो आप सबसे पहले अपने इलाके के पुलिस थाने के SHO (Station House Officer) या सर्किल अफसर (CO) से बात करें। यदि फ़ोन के ज़रिये सुनवाई न हो पाए तो आप पुलिस थाने (Police Station) जाकर लिखित रिपोर्ट (Report) भी दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा Passport Seva वेबसाइट passportindia.gov.in पर “Feedback/Grievance” सेक्शन में क्लिक कर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
यदि पुलिस अधिकारी द्वारा मांगी हुई राशि उन्हें न देने पर आवेदन में देरी हो रही हो तो अपने दस्तावेज़ दुबारा जांचे। यदि पुलिस द्वारा गलत रिपोर्ट भेजी गयी हो तो अपने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) को सूचित करें। वे दुबारा पुलिस रिपोर्ट की जांच तथा वेरिफिकेशन के आदेश दे सकते हैं।
यहाँ पढ़ें: