नवंबर में कोयला उत्पादन 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर |

नवंबर में कोयला उत्पादन 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर

नवंबर में कोयला उत्पादन 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 7, 2021/8:27 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) देश का कोयला उत्पादन नवंबर में 10.35 प्रतिशत बढ़कर 6.78 करोड़ टन पर पहुंच गया।

नवंबर, 2019 में कोयला उत्पादन 6.14 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि नवंबर में कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 5.38 करोड़ टन रहा। कोल इंडिया ने इस दौरान उत्पादन में 7.60 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।

माह के दौरान सिंगरेनी कोलियरीज लि. (एससीसीएल) का कोयला उत्पादन 3.09 प्रतिशत बढ़कर 56.1 लाख टन पर पहुंच गया। खुद के इस्तेमाल वाले यानी कैप्टिव ब्लॉकों से कोयला उत्पादन 39.68 प्रतिशत बढ़कर 84.3 लाख टन रहा।

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह यानी नवंबर तक कुल कोयला उत्पादन बढ़कर 35.34 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 33.44 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2019-20 में 33.02 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में शीर्ष 35 कोयला खानों में से नौ में 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन हुआ, जबकि 10 खदानों का उत्पादन 80 प्रतिशत से अधिक लेकिन 100 प्रतिशत से कम रहा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers