चालू वित्त वर्ष में कोयले की आपूर्ति एक अरब टन से अधिक रहने की उम्मीद : मंत्रालय

चालू वित्त वर्ष में कोयले की आपूर्ति एक अरब टन से अधिक रहने की उम्मीद : मंत्रालय

चालू वित्त वर्ष में कोयले की आपूर्ति एक अरब टन से अधिक रहने की उम्मीद : मंत्रालय
Modified Date: October 19, 2023 / 03:00 pm IST
Published Date: October 19, 2023 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में कोयले की आपूर्ति एक अरब टन से अधिक होने की संभावना है।

कोयला मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में 101.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन और उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

 ⁠

कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन और बिक्री की दर आमतौर पर पहली छमाही की तुलना में अधिक होती है। इसलिए उम्मीद है कि इस वर्ष कोयले की आपूर्ति एक अरब टन के आंकड़े को पार कर जाएगी।’’

पिछले वित्त वर्ष में नौ नवंबर तक कोयले की आपूर्ति 50 करोड़ टन रही थी। चालू वित्त वर्ष में 50 करोड़ टन के लक्ष्य को 23 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘ रिकॉर्ड उच्च प्रदर्शन के साथ मंत्रालय ने 17 अक्टूबर, 2023 तक 50 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्ष की पहली छमाही में मानसून के मौसम के बावजूद 200 दिन में 50 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गई।’’

इस 50 करोड़ टन कोयला की आपूर्ति में से 41.65 करोड़ टन बिजली क्षेत्र को और 8.47 करोड़ टन गैर-नियामक क्षेत्र को दिया गया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ बिजली क्षेत्र में कोयले की आपूर्ति में सालाना आधार पर 7.27 प्रतिशत वृद्धि हुई है और गैर-विनियमित क्षेत्र में सालाना वृद्धि 38.02 प्रतिशत रही है।’’

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (31 मार्च 2023 तक) में कोयले की आपूर्ति 89.31 करोड़ टन रही थी।

कोयला मंत्रालय की इस उपलब्धि में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और कैप्टिव/वाणिज्यिक खदानों सभी ने योगदान दिया है।

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में