कोका-कोला ने अपने सीओओ हेनरिक ब्रौन को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की

कोका-कोला ने अपने सीओओ हेनरिक ब्रौन को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की

कोका-कोला ने अपने सीओओ हेनरिक ब्रौन को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की
Modified Date: December 11, 2025 / 10:07 am IST
Published Date: December 11, 2025 10:07 am IST

वॉशिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) कोका-कोला ने अपने मुख्य परिचालन अधिकारी हेनरिक ब्रौन को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की बुधवार को जानकारी दी।

अटलांटा स्थित पेय पदार्थ कंपनी ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च से सीईओ का पदभार संभालने के लिए हेनरिक ब्रौन का चयन किया है।

कोका-कालो के वर्तमान चेयरमैन एवं सीईओ जेम्स क्विन्सी अब कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन का पदभार संभालेंगे।

 ⁠

ब्रौन (57) कोका-कोला में तीन दशकों से कार्यरत हैं। इस वर्ष की शुरुआत में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) का पदभार संभालने से पहले उन्होंने ब्राजील, लैटिन अमेरिका, ग्रेटर चाइना तथा दक्षिण कोरिया में परिचालन का नेतृत्व किया। उन्होंने कोक की आपूर्ति श्रृंखला, नए व्यवसाय विकास, विपणन, नवाचार, सामान्य प्रबंधन एवं ‘बॉटलिंग’ संचालन की देखरेख करने वाले पदों पर काम किया है।

वहीं क्विनसी के सीईओ के तौर पर अपने नौ वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोक ने ‘बॉडीआर्मर’ और ‘फेयरलाइफ’ सहित 10 से अधिक अरबों डॉलर के ब्रांड जोड़े। उन्होंने ‘टोपो चिको हार्ड सेल्टज़र’ के साथ कोक को मादक पेय बाजार में भी उतारा जिसकी बिक्री 2021 में शुरू हुई।

एपी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में