कॉफी डे एंटरप्राइजेज एक्सिस बैंक के साथ 70 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा करेगी

कॉफी डे एंटरप्राइजेज एक्सिस बैंक के साथ 70 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा करेगी

कॉफी डे एंटरप्राइजेज एक्सिस बैंक के साथ 70 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटारा करेगी
Modified Date: December 29, 2025 / 08:36 pm IST
Published Date: December 29, 2025 8:36 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) कैफे कॉफी डे (सीसीडी) का संचालन करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) एक्सिस बैंक के साथ अपने बकाया कर्ज का निपटारा करने जा रही है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने एकमुश्त निपटान के रूप में 70 करोड़ रुपये चुकाने को मंजूरी दी है।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को सोमवार को दी सूचना में कहा, ”एक्सिस बैंक लिमिटेड ने कंपनी के बकाया कर्ज के लिए 70 करोड़ रुपये के एकमुश्त निपटान को मंजूरी दी है।”

एकमुश्त निपटान के तहत सीडीईएल इस राशि का भुगतान 30 सितंबर, 2026 तक पूरा कर देगी।

 ⁠

कर्ज से जूझ रही यह कंपनी अपनी देनदारियों का निपटारा संपत्तियों के समाधान और अन्य तरीकों से कर रही है। सीडीईएल जुलाई, 2019 में संस्थापक चेयरमैन वी. जी. सिद्धार्थ के निधन के बाद विभिन्न कारणों से संकट में फंस गई थी।

इसमें 3,535 करोड़ रुपये कथित रूप से कंपनी से माइसोर एमलगमेटेड कॉफी एस्टेट्स लिमिटेड (MACEL) में स्थानांतरित किए गए थे, जो उसके दिवंगत संस्थापक की निजी कंपनी है।

कंपनी का कुल वित्तीय ऋण 30 जून, 2025 तक 372.52 करोड़ रुपये था। इसमें बैंक और गैर-परिवर्तनीय जमा (एनसीडी) से लघु एवं दीर्घकालिक कर्ज शामिल है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में