नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में छह प्रतिशत घटकर 355 करोड़ रुपये रह गया।
बिक्री में गिरावट की वजह से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 379.82 करोड़ रुपये रहा था।
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चौथी तिमाही में 1,481.57 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,512.66 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 1,452 करोड़ रुपये की हुई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,481 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च मामूली बढ़कर 1,003.95 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,001.3 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका शुद्ध लाभ 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1,437 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 1,324 करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध बिक्री 5,999 करोड़ रुपये की हुई, जो 2023-24 में 5,644 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने कहा कि 2024-25 के लिए कुल लाभांश 51 रुपये प्रति शेयर होगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)