निफ्टी-50 से जुड़े ईटीएफ का सम्मिलित संपत्ति आधार देश में एक लाख करोड़ रुपये के पार

निफ्टी-50 से जुड़े ईटीएफ का सम्मिलित संपत्ति आधार देश में एक लाख करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को कहा कि देश में निफ्टी-50 सूचकांक से जुड़े सभी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का सम्मिलित संपत्ति आधार एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इससे इस तरह के उत्पादों में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का पता चलता है।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि ईटीएफ (इक्विटी और डेट) की कुल प्रबंधनाधीन संपत्ति दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है।

एक्सचेंज के अनुसार, ईटीएफ में निवेश में मुख्य रूप से पारदर्शिता, विविधीकरण और कम लागत के कारण अच्छी वृद्धि देखी जा रही है।

एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम लिमये ने कहा, ‘‘हम निवेशकों द्वारा निफ्टी 50 और अन्य निफ्टी सूचकांकों से जुड़े ईटीएफ में उनकी भागीदारी से उत्साहित हैं। एनएसई खुदरा निवेशकों के लिए सक्रिय रूप से ईटीएफ को बढ़ावा देना जारी रखेगा।’’

देश का पहला ईटीएफ दिसंबर 2001 में पेश किया गया था और इसे निफ्टी 50 से जोड़ा गया था।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर