LPG Price Reduced: मिल गई खुशखबरी.. आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, तेल कंपनियों ने कर दी बड़ी कटौती, जानें नई कीमत..

LPG Price Reduced Today: विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जबकि वाणिज्यिक रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में पिछले महीने 5 रुपये प्रति सिलेंडर की मामूली कटौती की गई थी।

LPG Price Reduced: मिल गई खुशखबरी.. आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, तेल कंपनियों ने कर दी बड़ी कटौती, जानें नई कीमत..

LPG Price Reduced Today || Image- IBC24 News Archive

Modified Date: December 1, 2025 / 07:33 am IST
Published Date: December 1, 2025 7:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 10 रुपये सस्ता
  • घरेलू गैस की कीमत स्थिर
  • नए शहरों के रेट जारी

LPG Price Reduced Today: नई दिल्ली: 1 दिसंबर से एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। सोमवार से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। हालंकि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की गई थी।

Commercial LPG Cylinder New Rates: सिलेंडर की कीमत कितनी होगी?

LPG Price Reduced Today: इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कीमत में ₹10 की कमी के बाद, 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक सिलेंडर 1 दिसंबर 2025 से दिल्ली में 1,580.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जो कि 1590.50 रुपये से कम है।

इसी तरह, कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब घटकर 1,684.00 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1,531.50 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में अब इसकी कीमत 1,739.50 रुपये होगी। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 853 रुपये पर बरकरार है।

 ⁠

इस नई कीमत के साथ, अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अतिरिक्त राहत मिली है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने खर्चे कुछ कम कर पाएँगे। एक महीने पहले, इस सिलेंडर की कीमत में ₹5 की कटौती की गई थी। हालाँकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बड़े शहरों में आज वाणिज्यिक सिलेंडरों के दाम

शहर (Metro City) 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर कीमत (₹)
दिल्ली 1580.50
मुंबई 1531.50
कोलकाता 1684.00
चेन्नई 1739.50

बड़े शहरों में आज घरेलू सिलेंडरों के दाम

शहर LPG रेट (₹)
दिल्ली 853.00
गुरुग्राम 861.50
अहमदाबाद 860
जयपुर 856.50
पटना 942.50
आगरा 865.50
मेरठ 860
गाज़ियाबाद 850.50
इंदौर 881
भोपाल 858.50
लुधियाना 880
वाराणसी 916.50
लखनऊ 890.50
मुंबई 852.50
पुणे 856
हैदराबाद 905
बेंगलुरु 855.50

1 December LPG Price Cut: पिछले महीने कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें देखें

LPG Price Reduced Today: इस बीच, विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जबकि वाणिज्यिक रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में पिछले महीने 5 रुपये प्रति सिलेंडर की मामूली कटौती की गई थी। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जेट ईंधन (एटीएफ) की कीमत 777 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown