नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) केंद्र ने कोयला ब्लॉक आवंटियों से हाल में नीलामी में खरीदी गई खदानों से उत्पादन शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को उन कोयला खदानों की स्थिति की समीक्षा की जिनकी नीलामी की गई थी और जो प्रक्रिया पूरी होने के विभिन्न चरणों में हैं।
कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार बयान में कहा, ‘‘71 कोयला ब्लॉक नियामकीय मंजूरी प्राप्त करने के विभिन्न चरणों में हैं। ये ब्लॉक नौ राज्यों… अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आवंटित किए गये हैं।’’
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त कोयला सचिव रुपिंदर बरार ने की।
बयान में कहा गया, ‘‘यह रणनीतिक समीक्षा भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला ब्लॉक के संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए मंत्रालय के सक्रिय दृष्टिकोण को बताती है।’’
सरकार का लक्ष्य इन खदानों पर ध्यान केंद्रित कर घरेलू उत्पादन को अधिकतम करना और कोयला आयात पर निर्भरता कम करना है।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
छह दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी…
20 mins agoभारत 2040 तक एक करोड़ टन टिकाऊ विमानन ईंधन का…
37 mins ago