हवाई अड्डों पर कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाने पर विचार |

हवाई अड्डों पर कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाने पर विचार

हवाई अड्डों पर कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाने पर विचार

:   Modified Date:  March 27, 2023 / 09:14 PM IST, Published Date : March 27, 2023/9:14 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय हवाई अड्डों पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाने पर विचार कर रहा है जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा जांच के समय अपने हैंड बैगेज से इलेक्ट्रॉनिक सामान निकालने की जरूरत नहीं होगी।

अभी यात्रियों को हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान निकालकर अलग ट्रे में रखना होता है।

नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि मंत्रालय हवाई अड्डों पर कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे (सीटीएक्स) बैगेज स्कैनर लगाने की अवधारणा पर विचार कर रहा है, जिसमें यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान अपने हैंड बैगेज से इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं निकालने होंगे।

उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा, ‘‘इससे हवाई अड्डों पर समय दक्षता बढ़ सकती है और यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच में भी आसानी हो सकती है। इसके लिए तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता अध्ययन चल रहा है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers