नियो म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये आवेदन पर कर रही विचार

नियो म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये आवेदन पर कर रही विचार

नियो म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये आवेदन पर कर रही विचार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 25, 2021 2:12 pm IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी नियो संपत्ति प्रबंधन कारोबार में जाने को लेकर गंभीर है और म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन करने पर विचार कर रही है।

प्रीपेड उत्पादों के साथ काम शुरू करने वाली बेंगलुरु की कंपनी ने 2021-22 के अंत तक उपयोगकर्ताओं का आधार बढ़ाकर 50 लाख करने का लक्ष्य रखा है जो फिलहाल 20 लाख है। कंपनी इसके लिये वित्तीय सेवा खंड में दूसरी कंपनियों के साथ गठजोड़ कर रही है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी वीरेन्द्र बिष्ट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम संपत्ति प्रबंधन कारोबार (एएमसी) में प्रवेश को लेकर गंभीर है और लाइसेंस के लिये आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं।’’

 ⁠

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दिसंबर में वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को म्यूचुअल फंड के लिये लाइसेंस को लेकर आवेदन करने की अनुमति दे दी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में