पोज्हियूर में मछली पकड़ने के बंदरगाह का निर्माण जल्द शुरू होगा: केरल सरकार

पोज्हियूर में मछली पकड़ने के बंदरगाह का निर्माण जल्द शुरू होगा: केरल सरकार

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 02:49 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 02:49 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 18 जुलाई (भाषा) केरल में मत्स्य पालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने जिले के एक तटीय गांव में मछली पकड़ने के एक नए बंदरगाह (फिशिंग हार्बर) के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इसमें शुरुआती कार्यों के लिए धन का आवंटन भी कर दिया है।

केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पोज्हियूर में परियोजना के पहले चरण के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इस परियोजना की घोषणा इस साल बजट में हुई थी। इसकी अनुमानित लागत 343 करोड़ रुपये है।

इस चरण के तहत सबसे पहले 65 मीटर लंबा ‘ब्रेकवाटर’ बनाया जाएगा।

मछली पकड़ने का बंदरगाह विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के पास बनाया जा रहा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय